!!! 4 बोतल दारू के साथ एक तस्कर गिरफतार !!!

दिनांक: 15-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)



स्थानीय पुलिस ने रविवार को गस्ती के दौरान निमोईया से एक तस्कर को गिरफतार किया है। गिरफतार तस्कर का नाम निमोईया निवासी गोविन्द साह बताया जा रहा है। वहीं तस्कर के पास से चार बोतल नेपाल निर्मित देषी दारू बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post