दिनांक: 21-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
कन्या मध्य विद्यालय के प्रागण में षनिवार को जिला कार्यकारणी के आह्वान पर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित षिक्षक संघ घोड़ासहन प्रखंड ईकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ द्वारा किए गए कार्यो एवं यूटीआई पेंषन योजना के अलावें अन्य मुद्दों सहित अगले रणनीति पर चर्चा किया गया। वहीं समान काम समान वेतन को लेकर टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण षिक्षकों द्वारा अलग से एक हलफनामा सुप्रिम कोर्ट में दायर करने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष प्रियेरंजन सिंह एवं उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने कहा कि संगठन टीईटी एसटीईटी षिक्षकों की लड़ाई के प्रति कृत संकल्पित है। षिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए अगले 5 मई को जिला षिक्षा कार्यालय का घेराव किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावें कोशाध्यक्ष दीपेन्द्र कुमार, प्रखंड ईकाई कमीटी के अध्यक्ष प्रकाष कुमार, महासचिच ब्रजेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अनलि कुमार, कोशाध्यक्ष राकेष कुमार, पवक्ता पवन कुमार, जिला प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, नदीम अंजूम, ताहीर आलम, सोषल मिडिया प्रभारी रामनिवास कुमार, अजीत कुमार, अखिलेष्वर तिवारी, ष्याम कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों टीईटी एसटीईटी षिक्षक उपस्थित रहे।