घोड़ासहन
शनिवार को घोड़ासहन बीआरसी के सभागार में प्रखंड के सभी शिक्षा स्वयंसेवकों ने केआरपी अनिता देवी को पटना में सम्मानित होने के उपलक्ष्य में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में उपस्थित सभी शिक्षा कर्मियों ने केआरपी को फूल माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित करने की कड़ी में तालिमी मरकज संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद परवेज आलम व सचिव रहमत अली हवारी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पदाधिकारी का राज्य में सम्मानित होना विभाग के लिए गर्व की बात है।
विदित हो कि अनिता देवी को साक्षरता, नशामुक्ति, दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए बेहतर कार्य करने के लिए बिहार दिवस समारोह के अवसर पर पटना के गाँधी मैदान में जन शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ विनोदानंद झा के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया था। समारोह में मुख्य रूप से,बीआरपी संतोष सिंह, मुन्ना राम, टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष तेजीलाल बैठा,टोला सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष भिखारी बैठा, कोषाध्यक्ष जियाउल इस्लाम, शकलदेव बैठा, नूर मोहम्मद, मनोहर कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।