दिनांक : 23-04-2018
घोड़ासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने अलग अलग गांवों मे छापेमारी कर करीब आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है। जिसमे मंजूर आलम, राहुल कुमार, जयमंगल सिह, बुटाई राय, बीरेन्द्र साह समेत पांच वारंटीयो को नाम शामिल है। थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने पुष्टि करते बताया कि उक्त सभी को जेल भेजा जा रहा है।