!!! 11वीं की परीक्षा 16 मई से !!!

दिनांक: 21-04-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)



स्थानीय जवाहरलाल लाल नेहरू मेमोरियल कालेज मे 11वीं की वार्षिक परीक्षा अगामी 16 मई से शुरू होगी जो 21 मई तक चलेगी। महाविधालय के प्राचार्य नागेन्द्र दास ने जानकारी देते बताया कि परीक्षा दो पालियो मे प्रस्तावित है। परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान, एनआरबी एंव एनबी की परीक्षा होगी। दूसरी पाली मे इतिहास की परीक्षा ली जायेगी। 17 मई को प्रथम पाली में गणित व दर्शन शास्त्र जब कि दूसरी पाली मे भौतिकी 18 मई को प्रथम पाली मे रसायन विञान व अर्थ शास्त्र वही दूसरी पाली मे राजनीतिक शास्त्र का परीक्षा लिया जायेगा। 19 मई को प्रथम पाली मे भाषा (विज्ञान संकाय) दूसरी पाली मे मनोविज्ञान वही 21 मई को प्रथम पाली में एनआरबी एंव एनबी(विज्ञान संकाय) जब कि दूसरी पाली मे भाषा (कला संकाय) की परीक्षा लिया जायेगा। बताया कि परीक्षा को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये आवष्यक तैयारिया अभी से शुरू कर दी गयी है। बतौर परीक्षा संचालन को लेकर सेल गठन कर इसकी जिम्मेदारी परीक्षा नियत्रंक कक्ष को सौपी जा रही है।
Previous Post Next Post