दिनांक : 12-04-2018
घोड़ासहन
घोड़ासहन
बिते महीने प्रखंड क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी सीएसपी संचालक नेमीलाल महतो की गोली मार कर रूपये लूट लेने के बाद पुलिस काफी अलर्ट रही है। तब से स्थानीय पुलिस ने बाजार स्थित सभी बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी है।इसी कड़ी में वृहस्पतिवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पुरनहिया शाखा में स्वयं थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी के द्वारा दल -बल के साथ बैंक के अंदर ग्राहकों की भीड़ में कई लोगों से पुछ -ताछ की। उन्होंने बताया कि लगातार बैंकों में पुलिस की निगरानी जारी है व संदिग्धों को पहचान करने की कोशिश की जा रही है।भीड़ भरे बैंक में पुलिस की उपस्थिति देख ग्राहकों में संतोष का माहौल दिखा। ग्राहकों ने बताया कि पुलिस के निगरानी से हम लोग अपने आप को काफी सहज व सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।