दिनांक: 18-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के बरवा खुर्द निवासी सोनफी साह ने मुखिया एवं वार्ड सदस्य के मिली भगत से निजी जमीन पर जबरन नाला निर्माण का आरोप लगाते बीडीओ को एक आवेदन दिया है। बीडीओ को दिए अपने आवेदन में साह ने बताया है कि सरकारी राषी से जबरन मेरे निजी जमीन पर नाला निर्माण किया जा रहा है। वहीं संबंधित मुखिया के ससुर नागेन्द्र साह द्वारा गतल मुकदमें में फंसाकर जेल भेजवाने व परिवार को तबाह करने की धमकी दी जा रही है। वहीं कहा जा रहा है कि नाला भी तुम्हारे जमीन में बनाएंगे और तुम्हारा पानी भी नही गिरने देंगे। इस बावत पुछे जाने पर बीडीओ अलाउदिन अंसारी ने आवेदन की पुश्टि करते बताया कि उचित कार्यवाई की जाएगी।