दिनांक: 15-04-2018 (3)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर बाजार क्षेत्र से एक सटर-चोर को गिरफतार किया है। गिरफतार सटर-चोर का नाम अनवर देवान बताया जा रहा है। वहीं छापेमारी के दौरान उसके पास से मोबाईल भी बरामद किया गया है। एएसपी बमबम चौधरी ने बताया कि बरामद मोबाईल का कागजात मांगने पर प्रस्तुत नही किया गया। गिरफतारी के बाद उसे हल्दवानी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।