दिनांक: 08-04-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
रविवार को स्थानीय उदय नगर में बिहार दिव्यांग संघ के बैनर तले खुले में शौच से मुक्ति के लिए 150 दिव्यांगों को शौचालय का सीट दिया गया। इस अवसर पर दिव्यांगों को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सह अध्यक्ष उदय जायसवाल ने कहा कि गाँधी एवं डॉ लोहिया के सपनों को साकार करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। अपने वार्ड को ओडीएफ करने वाले दिव्यांग वार्ड सदस्य सिकंदर साह को मौके पर सम्मानित भी किया गया।
वहीं श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार द्वारा दो वर्ष पूर्व ही ढाका रेफरल अस्पताल में कैंप लगाकर दिव्यांगों के लिए ट्राईसाइकिल, बैशाखी एवं कृत्रिम अंगों के वितरण के लिए कानपुर के एलिम्को कंपनी के द्वारा जाँच कराया गया था। लेकिन अभी तक वितरण नहीं हुआ। जिसको लेकर 9 अप्रैल को काला पट्टी बाँधकर स्थानीय गाँधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने की बात कही। मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष सरदार पोषण सिंह, संतोष यादव, नंदलाल साह, मुक्ति कुशवाहा, रामबाबू साह, सुनिता कुमारी, अजय राम सहित सैकड़ों दिव्यांग उपस्थित थे।