!!! विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास !!!

दिनांक: 09-04-2018 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)


सोमवार को ढाका विधायक फैसल रहमान के द्वारा घोड़ासहन वीरता चौक पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क वीरता चौक से महुआही को जोड़ती है। इस सडक की लंबाई 1442 मीटर है तथा इसका निर्माण लागत करीब 83 लाख रूपये बताया गया है। मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी दिनों से जर्जर हालत में था। इस सड़क पर गाडि़यों सहित पैदल यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। सड़क में जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे दिखाई पड़ते थे। जिसमें वर्षात के दिनों में पानी भर जाने से सड़क कीचड़मय हो जाता था और लोग नाक पर रूमाल रख गुजरने को विवश थे। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महंथ विनोद दास, प्रमुख नागेन्द्र सिंह यादव, रामेश्वर यादव, मंगल कुशवाहा, हरि गुप्ता, आश महमद समेत अन्य मौजूद थे।
Previous Post Next Post