!!! नशे की हालत में एक धराया !!!

दिनांक : 12-04-2018
घोड़ासहन

थानाक्षेत्र के बीरता चौक से पुलिस गश्ती के दौरान एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। पियक्कड़ की पहचान घोड़ासहन निवासी धर्मेन्द्र दास के रूप में हुई है। मामला में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Previous Post Next Post