दिनांक: 25-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
थाना क्षेत्र के बगही भेलवा गांव से बीते माह कथित शादी की नियत से अपहृत युवती को पुलिस ने आज बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शिकार गंज थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। पुष्टि करते अनि अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले मे युवती द्वारा न्यायालय के समक्ष 164 के व्यान के आधार पर आगे की कारवा्ई की जायेगी। विदित हो कि युवती के अपहरण को लेकर उसके पिता के द्वारा बीते 15 मार्च थाने में एक प्राथमिकी संख्या 99/2018 दर्ज कराया गया था। वही बताया गया था कि मेरी नाबालिग पुत्री का अपहरण 12 मार्च की शांम गांव के ही मिडिल स्कूल के पास से शादी की नीयत से कर लिया गया है। प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के भटीनिया गांव निवासी भोगलाल साह, मोहन कुमार व दो महिला समेत चार को आरोपित किया गया था।