दिनांक: 24-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
प्रजापिता ब्रहम कुमारी पाठशाला के तत्वधान मे मंगलवार को स्थानीय बस स्टैण्ड में राज योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर अध्यात्म मे आस्था रखने वाले श्रदालुओ को संबोधित करते वरिष्ट राजयोग प्रशिक्षक सह अंतर-राष्ट्रीय अध्यात्मवादी प्रवक्ता राजू ने जीवन दर्शन से जुडे अनछुये पहलुओ व यक्ष सवालों पर अपनी विचारो को रखा। मै कौन हू? मैं कहा से आया? परमात्मा कौन है और उनसे हमारा क्या रिस्ता है? जीवन में घटित विविध घटनाओ का रहस्य क्या है? जैसे विषयक पर प्रवचन करते उन्हो ने कहा कि जीवन मे शान्ति के लिय स्वंय के बुराईयो पर नियंत्रण करना श्रेयकर है। कार्यक्रम को ब्रहम कुमारी बहनो मे शामिल मीना दीदी, पूर्णिमा दीदी, सुषमा बहन ने भी संबोधित किया। वही अध्यात्म से जुड़े विचारो को रखते लोगो से मन के कलेश को बाहर निकालकर विश्व शान्ति की दिशा मे भागिदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।