दिनांक: 15-04-2018 (2)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
षनिवार की संध्या रेलवे ढाला के पास षब्जी लेने गए स्वर्ण व्यवसायी की बाईक चोरो ने उड़ा लिया। स्वर्ण व्यवसायी नकछेद प्रसाद ने बताया कि षनिवार की संध्या में अपनी ग्लेमर बाईक संख्या बीआर 05आर 1102 से ढाला के पास लगने वाली बाजार में षब्जी लेने गया था। बाजार के पास ही अपनी बाईक को रोड केे किनारे खड़ा कर षब्जी लेने बाजार के अन्दर गया। षब्जी लेकर आने पर देखा बाईक गायब है। काफी खोज-बीन की। परन्तु बाईक का अता पता नही चला। इसको लेकर थाना में षनिवार संध्या व रविवार की सुबह थाना को आवेदन देने गया तो रेलवे परिक्षेत्र का मामला बताकर आवेदन लेने से इंकार कर दिया गया। वहीं रविवार को ही रक्सौल रेल थाना को आवेदन देने पर बताया कि यह मामला घोड़ासहन थाना क्षेत्र का है, इसलिए आवेदन घोड़ासहन थाना को ही दें। स्थानीय थाना व रेलवे थाना का चक्कर काटर कर थक चुके व्यवसायी द्वारा अंत में ढाका कोर्ट की सहारा लेने की बात कही जा रही है। वहीं स्थानीय पुलिस के अनुसार चुकी वह रेलवे के अधीनस्थ क्षेत्र है, इसलिए आवेदन रेलवे को ही दिया जाना चाहिए और रेलवे के द्वारा ही उस कार्यवाई की जानी चाहिए।