!!! पियक्कड़ समेत दो गिरफतार !!!

दिनांक: 13-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)


घोड़ासहन पुलिस ने एक पियक्कड़ समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष युसूफ अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी राजदेव पंडित के रूप मे की गयी है। जबकि एक अन्य कौशल कुमार को 420 के एक मामले मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Previous Post Next Post