!!! राजद युवा प्रकोश्ठ का संगठन विस्तार !!!

Turn off for: Hindi
दिनांक: 11-04-2018 (1)
 घोड़ासहन (मोतिहारी)


बुधवार को स्थानीय राजद कार्यालय में युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष नितेष कुमार सिंह की अध्यक्षता में पार्टी विस्तार को लेकर एक अहम बैठक किया गया। जिसमें प्रखंड एवं पंचायत कमिटि में नये सिरे से विस्तार किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि युवा राजद के जिलाध्यक्ष हमीद राजा एवं पार्टी पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड कमिटि में उपाध्यक्ष पद पर रविरंजन कुमार, राजा बाबू साह, चुमन यादव, सचिव पद के लिए संजय यादव, विरेन्द्र यादव, महासचिव पद पर सत्येन्द्र सिंह, संजय कुमार यादव, प्रवक्ता के लिए सत्यनारायण यादव, प्रधान महासचिव सह मिडिया प्रभारी पद पर अमित कुमार यादव का चयन किया गया। वहीं पंचायत कमिटि में अध्यक्ष पद पर समनपुर में जितेन्द्र यादव, श्रीपुर में ओमप्रकाष प्रसाद यादव, विषुनपुर में जमालुदीन, झरौखर में लालबाबू प्रसाद, घोड़ासहन उत्तरी के लिए आलोक कुमार, घोड़ासहन दक्षिणी के लिए सन्नी कुमार, पुरनहिया के लिए सोनेलाल प्रसाद, कवैया के लिए रामप्रताप सिंह, लौखान के लिए चन्देष्वर यादव, विजयी के लिए अरसद एजाज, बरवाकला के लिए षेशनाथ ठाकुर, बगही भेलवा के लिए पप्पू सिंह, गुरमिया के लिए पन्नालाल यादव तथा कदमवा के लिए राकेष यादव का चयन किया गया।
Previous Post Next Post