दिनांक: 08-04-2018 (1)
घोड़ासहन (मोतिहारी)
प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत के टोनवा में आँगनवाड़ी केन्द्र पर ओडीएफ के लिए रात्री चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल से पहले बीडीओ अलाउदिन अंसारी के साथ सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से श्रीमती जरा हसनैन के नेतृत्व में पहुँची अट्ठारह सदस्यीय टीम ने गाँव में घूम कर महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति के लिए प्रेरित किया। स्वच्छताग्रहियों ने लोगों को कम लागत में शौचालय बनाने के तरीके भी बतायें। चौपाल के बाद रात्रि में स्वच्छताग्रहियों ने मशाल जुलूस भी निकाला। टीम दो भागों में बँटकर प्रतिदिन दो पंचायतों में कार्य कर रही है।
बीडीओ अलाउदिन अंसारी की धर्म पत्नि आसमा परवीन भी स्वच्छाग्रहियों के साथ ओडीएफ अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। श्रीमती परवीन ने बताया कि यह उनके जिन्दगी का बेहद सुखद अनुभव है। समाज में बुराई को मिटाने के लिए पति के साथ कदमताल करते हुए अच्छा लग रहा है।
वहीं दलित महिलाओं ने बीडीओ से शौचालय बनाने के बाद भी राशि नहीं मिलने की शिकायत की। मौके पर मुखिया पति विपिन कुमार, एलएस रंजना कुमारी, वार्ड सदस्य नरेंद्र राय, हरिचरण राय, आँगनवाड़ी सेविका सुमित्रा देवी, शिव शंकर जायसवाल, सुरेश जयसवाल समेत सैकड़ों महिलाएं मौजुद थी।