!!! देश व स्थानीय समस्यांओं के लिए बैठक !!!

दिनांक : 12-04-2018
घोड़ासहन

गुरुवार को श्रीपुर रोड अवस्थित एक कोचिंग संसथान के प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे कई लोग उपस्थित थे। बैठक में लोगो ने देश की राजनीति हालात, किसानों की समस्याओं, छात्र/युवाओं/ महिलाओं की अनेक प्रकार के समस्याओं पर मंथन किया गया, तथा सब की एक मत की विचार से ये निर्णय लिया गया कि देश मे तीसरा विकल्प के रूप में एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया जाए, जो राजनीति की परिभाषा को बदलने, देश को तरक्की, सब को खुसी, बेहतर सुरक्षित जीवन-यापन के लिए होना चाहिये। वही बिहार के चम्पारण की धरती से पुनः देश की इन गद्दार/दागी नेताओं के
खिलाफ बिगुल बजाया जायेगा। अगली बैठक में पार्टी का नाम और पदों का चुनाव करते हुए चुनाव आयोग, भारत के समक्ष निबंधन हेतु जमा किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम सिंह ने किया। बैठक में वीरेश कुमार, वरुण राजोरिया, राजेश यादव, शैलेश सिंह, दिनेश यादव, मो. सलमान खान, तारा चंद बनर्जी, जैनब बेगम, विम्मी कुमारी, सुभम राज, अविनाश यादव, रामखेलावन यादव, गुरिया कुमारी, नीतीश कुशवाहा, निशांत माधव, अरसद डर, मनीष राज सिन्हा, प्रकाश कुमार बैठक इत्यादि उपस्थित थे।
Previous Post Next Post