!!! षादी-षुदा महिला का अपहरण !!!

दिनांक: 08-02-2018 (2)
घोड़ासहन


थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी अवधेष कुमार ने आवेदन देकर पुलिस को बताया है कि इनकी पत्नी का अपहरण 12 जनवरी को कर लिया गया। जिसको लेकर थाने में कांड संख्या 50/18 दर्ज कराया गया है। वहीं एक महिला समेत 4 लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें अखिलेष कुमार, षिवप्रसाद राय, कमलेष राय समेत महिला का नाम षामिल है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी की पुश्टि करते बताया कि प्रथम दृश्टया प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है। जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post