दिनांक: 08-02-2018 (1)
घोड़ासहन (पूर्वी चम्पारण )
![]() |
घोड़ासहन में शहरों की तरह पोल पर लगा स्ट्रीट लाइट |
नगर पंचायत व षहरों की तरह अब घोड़ासहन दक्षिणी ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाईट लगने लगा है। इससे पुरा इलाका रात को दुधिया रौषनी से सराबोर हो जा रहा है। जिससे रात को भी षहर व गांव में अब लोग फर्क नही महषुस कर रहें हैं। बताया जाता है कि स्ट्रीट लाईट लगने वाला संभवतः यह जिला का पहला ग्राम पंचायत है, जहां संबंधित पंचायत के मुखिया-फंड से इस तरह का स्ट्रीट लाईट लगाया गया है। इस लाईट के लग जाने से रात्री में रेलवे स्टेषन तथा बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर आने-जाने वालें राहगिरों को काफी सुगम बनाती है। अब सड़के षहरों जैसी लगने लगी है। इसके लगने से ग्रामीणों में काफी हर्श है। संबंधित पंचायत के मुखिया राजू जायसवाल ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद षहरों के तर्ज पर घोड़ासहन दक्षिणी ग्राम पंचायत में स्ट्रीट लाईट लगवाना मेरी पहली प्रथमिकताओं में षामिल था। जो अब पुरी होती दिख रही है। घोड़ासहन दक्षिणी के अधिकाषतः पोलो पर एवं मकानों पर यह स्ट्रीट लाईट अपनी षोभा बढा रही है। अब तक इस पंचायत के सड़कों व टोलो मुहल्लों को मिलाकर कुल 54 स्ट्रीट लाईटे लगाई जा चुकी है। इसकी खुबियों को बताते मुखिया ने कहा कि बिजली से चलने वाला यह स्ट्रीट लाईटे सूर्यास्त होते ही स्वतः जलने लगेगी तथा सूर्योदय होने पर स्वतः बंद भी हो जाएगी।