!!! कड़ाके की ठंढ से एक की मौत !!!

दिनांक: 04-01-2018 (1)
घोड़ासहन



प्रखंड क्षेत्र के टोनवा में बुधवार को ठंढ से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम 60 वर्शीय बिन्दा पुरी बताया जा रहा है। संबंधित पंचायत के मुखिया सुमन कुमारी के अनुसार वे धार्मिक प्रवृति के लोग थे। प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी पुजा करने से पूर्व स्नान के लिए जा रहे थे। तभी वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
Previous Post Next Post