No title

दिनांक : 07-01-2018
घोड़ासहन (मोतिहारी)
मोतिहारी भास्कर पृष्ठ 04 
दिनांक: 06-01-2018 (1)
भास्कर न्यूज। घोड़ासहन

।।। ओडीएफ के लिए डीएम का सभा ।।।
!!! बेटियों के लिए गहने न बनवाकर, बनाए षौचालय !!!

स्थानीय जे एल एन एम कॉलेज के खेल मैदान में गुरुवार को स्वच्छ भारत व लोहिया स्वच्छता अभियान तथा प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति घोड़ासहन के तत्वावधान में खुले में शौच मुक्त अभियान कार्यक्रम आयोजित की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम रमन कुमार ने सभा को संबोधित करते प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों, बडी संख्या मे उपस्थित जीविका समूह, आंगन बाडी, शिक्षक, पीडीएस दुकानदार एंव समस्त जनप्रतिनिधियों से खुले में शौच मुक्त अभियान को हर हाल में सफल बनाने के लिए षौचालय निर्माण कराने तथा इस मुहिम को अंजाम तक पहुचाने मे सकारात्मक भूमिका निभाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ सोंच बदलने की जरूरत है। सिर्फ शौचालय निर्माण कर देने से ओडीएफ अभियान में सफलता नहीं पाई जा सकती है। इसके लिए लोगों में व्यवहार परिवर्तन भी लाना होगा। उन्होने खुले में शौच की समस्या के तहत यत्र तत्र फैले मानव मल के दुष्परिणामों से महामारी की चपेट में आने से हो रही बीमारियों के साथ साथ षौच के लिए महिलाओं को बाहर जाने में होने वाली परेषानियों से भी अवगत कराया। बताया कि जिनके घर में षौचालय नही है उस घर की महिलाएं षौच के लिए संध्या होने का इंतजार करती हैं। वहीं पेट में पड़ा षौच कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। इससे सबसे अधिक महिलाएं प्रभावित होती है। पुरूशों में तो जब इच्छा हुआ लोटा लिए और कहीं भी चल दिए। परन्तु खास कर गर्भवती महिलाओं को इस दौरान षौच के लिए बाहर निकलने में जिन परेषानियों का सामना करना पड़ता है, यह सिर्फ वहीं महिलाएं समझती है। बापू के चंपारण सत्याग्रह के सौंवी वर्ष मे भी लोगो को गंदगी की गुलामी से मुक्ति नही मिल सकी है। आज भी महिलाऐ खुली सडकों पर शौच करने को मजबूर है। इसलिए चम्पारण की स्वाभिमान व गौरव को बचाने के लिए लोग अपनी बेटियों के लिए कान की बाली न बनवाकर षौचालय बनवाएं। इससे परिवार सहित आसपास भी स्वच्छ व स्वस्थ्य रहेगा। अन्त में उन्हों ने आगामी 21 जनवरी को दहेज व बाल विवाह के विरूद प्रदेश स्तर पर प्रायोजित मानव श्रृख्ला मे भाग लेने व हर आम ओ खास के बीच जागरूकता फैलाने का आहवान किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत दीप प्रज्वलित कर प्रखंड प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह यादव व स्थानीय मुखिया के द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया। मौके पर डीडीसी अखिवेश कुमार सिह, एसडीओ मनोज कुमार रजक, बीडीओ अलाउदिन अंसारी, सीओ उदयषंकर मिश्र, बीईओ अजय कुमार षर्मा, बीएओ षिलानाथ झा, पीओ नीरज त्रिवेदी, षिक्षक संघ के प्रदेष उपाध्यक्ष रामपुकार सिन्हा, दिव्यांग संघ के अध्यक्ष उदय जायसवाल, प्रखंड प्रमुख नागेन्द्र सिंह यादव, सुनिल यादव, जिला पार्षद किशोरी देवी, सरपंच बैधनाथ जासवाल, मुखिया ओम प्रकाश यादव, मनिश कुमार, संजीव कुमार, विपिन कुषवाहा, पूर्व मुखिया कुश कुमार यादव समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post