दिनांक: 19-11-2017 (1)
घोडासहन, मोतिहारी।
घोडासहन, मोतिहारी।
प्रखंड क्षेत्र के कदमवा पंचायत के मुखिया डॉ. ओमप्रकाष प्रसाद के द्वारा स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जन-जागृति फैलाने के उद्देष्य से
जन-कल्यानार्थ ‘‘स्वस्थ भारत व स्वच्छ भारत‘‘ मिषन के तत्वधान में रविवार को कदमवा में एक मुफ्त चिकित्सा व परामर्ष षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में स्वस्थ भारत व स्वच्छ भारत मिषन के संस्थापक डॉ. अषोक कुमार तथा मुस्तुफा साबीर अपनी-अपनी सेवाएं दिए। डॉ कुमार ने बताया कि आज के युग में अधिकांशतः बीमारियां पाचन के कारण होता है। हम खाना खाने क कम से कम एक घंटे बाद पानी पीना चाहिये। पानी पाचन को सुचारू रखता है। मौके पर डॉ अशोक कुमार, मुखिया डॉ ओमप्रकाश प्रकाश के अलावें ग्रामीण रंजीत श्रीवास्तव, श्रीभगवान राम, गांधी राय, सिराजुद्दीन अंसारी, रत्नेश मिश्र, सत्यदेव तिवारी, अशोक तिवारी, कवीन्द्र कुमार, जीतेन्द्र कुमार सिंह, रामपुकार राय, बैद्यनाथ सिंह, राकेश कुमार, निक्की कुमारी, सलोनी कुमारी, कामिनी कुमारी, सोनी कुमारी, अवधलाल कुशवाहा सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।