 |
दीपक कुमार (फाइल फोटो) |
स्थानीय सत्यनारायण प्रसाद व निर्मला देवी के पुत्र दीपक कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में पूरे भारत में 783वां स्थान प्राप्त कर प्रखंड सहित जिला एवं बिहार का मान बढाया है। दीपक के पिता एक मामूली फल व्यवसायी हैं। जिनका भगवानलाल चौक पर एक छोटा सा खुदरा फल का दूकान है। वहीं इनके बड़े भाई पप्पू कुमार का स्थानीय बाजार में ही फोटो बनाने का रंगोली स्टूडियों है। दीपक की प्रारंभिक षिक्षा स्थानीय के.भी.एम. स्कूल में हुई। 2004 में मैट्रीक की परीक्षा स्थानीय ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय से द्वितीय श्रेणी में पास की। वहीं इंटर की परीक्षा 2006 में तथा ग्रेजुएषन की परीक्षा 2009 में स्थानीय जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय से द्वितीय श्रेणि में उतीर्ण की। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली चला गया। जहां से पीछले चार बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठा परन्तु सफलता नही मिली। फिर भी हिम्मत नही हारी और पांचवी बार में इन्होने जीत हांषिल की। सफलता की सूचना पर पिता सत्यनारायण प्रसाद फुले नही समा रहे है। पुरे परिवार में खुषी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब हो कि इसी मुहल्ले का राहुल कुमार यूपीएससी में सफलता हांसिल की थी। जो आज गोपालगंज का डीएम है।