!!! स्टेट बैंक के स्थानांतरण से ग्राहकों को होगी परेषानी !!!

दिनांक : 15-05-2017
घोडासहन, पूर्वी चम्पारण

बैंक का नया स्थान 
भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से जुड़ा भारतीय स्टेट बैंक षाखा पुरनहिया को रेलवे ढाला के पास षिफ्ट किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो यह स्थान मानक पर खड़ा नही है। फिर भी ब्रांच मैनेजर और आरबीओ अधिकारी मिलकर इसे षिफ्ट करा रहें है। बजाप्ता इस मकान के उपर भारतीय स्टेट बैंक का बोर्ड भी लगाया जा चुका है। तुल्नांतमक दृश्टिकोण से देखा जाए तो पहले वाले स्थान पर गाड़ी पार्किग की व्यवस्था थी। परन्तु ढाला के पास पार्किंग का स्थान ही नही है। वहीं इसका सीढी भी रेलवे के जमीन में है। सुरक्षा की दृश्टि से पहले जहां थाना से सटा हुआ था। वहीं अब इसकी दूरी थाना से करीब 200 मीटर है। रेलवे ढाला से सटे होने के कारण हमेषा जाम की भी स्थिति उत्पन्न होगी और ग्राहकों की परेषानी बनी रहेगी। हालाकि बैंक यहां कब षिफ्ट होना है इसकी अब तक कोई अधिकारिक पुश्टि नही हो पाई है। 

Previous Post Next Post