रोहित राम हत्याकांड मामले में प्राथमिकी अभियुक्त स्थानीय बाजार से गिरफ्तार



दिनांक : 22-04-2017
घोडासहन (मोतिहारी)
गिरफ्तार अनिल राम 
थाना के रोहित राम हत्याकांड मामले में प्राथमिकी अभियुक्त अनिल राम को पुलिस ने स्थानीय बाजार से गिरफ्तार कर लिया है.बीते 10 अप्रैल को थाना क्षेत्र के घुघुआ स्थित नहर पुल के निकट 18 वर्षीय रोहित राम की हत्या कर फेंकी गयी शव को पुलिस ने बरामद किया था. मामले को लेकर थाना क्षेत्र के खुरहिया निवासी मृतक के पिता तारकेश्वर राम के द्वारा अपने पुत्र के हत्या किए जाने की आशंका जताते थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस को दिए आवेदन में बताया गया था कि 8 अप्रैल को मृत युवक अपनी बहन को उसकी ससुराल लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव पहुंचाने के लिए घर से निकला था. लेकिन उसने बहन को निमुइया गांव में बहन की सास के नैहर तक ही छोड़ा. रात में वही रुक गया तथा सुबह में खाना खाकर अपने एक दोस्त जितना थाना क्षेत्र के बरहरवा निवासी अनिल राम के साथ साइकिल पर घर जाने के लिए निकला था. लेकिन वह घर नही आकर अपने दोस्त के साथ बड़हरवा चला गया. घर नही पहुंचने पर परिजनों के द्वारा तलाश करते हुए बड़हरवा गया जहां उसका कोई पता नही चला था.10 अप्रैल की शाम घुघुआ सरेह से उसकी हत्या कर फेंकी गयी शव बरामद किया गया था. पुलिस के अनुसार मृतक का दांत टूटा हुआ तथा गले पर सूजन देखा गया था. जानकारी देते थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी अनिल राम ने पुलिसिया पूछताछ स्वीकार किया है कि मृतक रोहित राम मेरे चाचा के घर में हमेशा मेरी चचेरी बहनों से मिलने आता जाता था जो मुझे अच्छा नही लगता था. इसलिये एक षडयंत्र के तहत उसकी हत्या जहर देकर कर दी थी. मामले में अन्य अभियुक्तों का भी नाम सामने आया है जिसको गुप्त रखकर पुलिस गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री कुमार के अलावे मामले के अनुसंधान कर्ता पुअनि अरविन्द कुमार एवं सैप के जवान शामिल थे.
Previous Post Next Post