दिनांक : 06 जनवरी 2017
घोडासहन (पूर्वी चंपारण)
![]() |
ओमपुरी को श्रद्धांजलि |
पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन बनकटवा प्रखंड के सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ओमपूरी कुछ इस अंदाज में अपनी कलाकृति के माध्यम से श्रंद्धांजलि दी। बता दे की 66 वर्षीय ओमपुरी का हार्ट अटैक से शुक्रवार को शुबह में निधन हो गया। इसके पुर्व बीते दिनों में भी मधुरेंद्र ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को भी बालू से कलाकृति बनाकर श्रंद्धांजलि दिया था।
![]() |
सम्मानित होते मधुरेन्द्र |
बता दें कि जिले के सीमावर्ती बिजबनी घोड़ासहन निवासी मशहूर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को बीते दिनों एशिया फेम सोनपुर मेला के समापन अवसर पर "वेस्ट ऑफ ईयर-2016 अवॉर्ड" से नवाजा गया। कला व् संस्कृति के क्षेत्र में राज्य स्तर पर बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोनपुर में सारण प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल व् पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर ने उसे स्मृति चिन्ह भेंट किया। उक्त अवसर पर मधुरेंद्र द्वारा पांच सौ टन रेत से बिहार सरकार के शराब बंदी कार्यक्रम पर आधारित कलाकृति बनाई थी जिसे देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक उमाशंकर प्रसाद, सारण डीएम दीपक आनंद, सारण जिला परिषद अध्यक्ष मीणा देवी, सोनपुर मुख्य पार्षद कलावती देवी, स्थानीय विधायक सहित कई सेलिब्रेटी हस्तियो ने साराह। इसके पूर्व गया, राजगीर, किशनगंज, महोत्सव, सोनपुर, झारखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश के अलावा नेपाल के हेटौडा, सिमरौनगढ़, गढ़ी माई मेला, चंदनीगाहपुर के दौरान वह अपनी कलाकृति को लेकर देश-विदेश से आये पर्यटकों के बीच खासे चर्चा का केंद्र रहा। बिहार सरकार के शराब बंदी व् सात निश्चय, नमो-ओबामा के बीच मैत्री संबंध पर आधारित कलाकृति और उड़ी में हुये शहीदों की कलाकृति को भी देश स्तर पर सराहना मिली। घोड़ासहन लौटने पर स्थानीय कलाप्रेमियों ने भब्य स्वागत किया। वही उक्त कार्य को लेकर प्रो रामप्रीत साह, पूर्व जिप शंकर प्रसाद गुप्ता, मुखिया राजू जायसवाल, डॉ मधुकर, बिमल प्रसाद, रंजीत साह, समाजसेवी रामपुकार सिन्हा, राजदेव प्रसाद ने उसे इस गौरव को पाने पर बधाई दी हैं।