33 बोतल नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफतार

दिनांक:- 30-12-2016(1)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने बाजार से 33 बोतल नेपाली शराब के एक युवक को गिरफतार किया है। गिरफतार युवका का नाम विरता चौक निवासी मुन्ना कुमार बताया गया है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी नेपाल से झोला में षराब रख लेकर आ रहा था। जिसे बाजार में गिरफतार कर लिया गया तथा इसके विरूध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Previous Post Next Post