राष्ट्रीय पोलियो अभियान का शुभारंभ

दिनांक :29-01-2017 (2)

घोडासहन (मोतिहारी)
प्रखण्ड के खुरहिया ढागर टोली में रविवार को जिला पार्षद सह अध्यक्ष शिक्षा समिति किशोरी देवी तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी  डा.आर.के.सिन्हा द्वारा संयुक्त तौर पर दो बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर राष्ट्रीय पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया । मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामबाबू प्रसाद, डा.रामनरेश प्रसाद, भुणेश कुमार,यूनिसेफ़ बी एम सी मुनेन्द्र कुमार, स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार, उमेश कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे। प्रखंड मे पोलियो अभियान की सफलता हेतु कूल 60 टीम मे 120 टीकाकर्मी के रुप मे एएनएम, आंगनबाडी़ कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को लगाया गया है। वहीं प्रर्यवेक्षण कार्य हेतु 18 प्रर्यवेक्षकों को लगाया गया है। मॉनीटिरिंग के लिए एक यूनिसेफ तथा दो डब्लूएचओ के मॉनिटर के साथ साथ चिक्तिक्सा पदाधिकारी भी सम्मिलित रहेंगें। उक्त आश्य की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.आर.के.सिन्हा ने दी। 
Previous Post Next Post