नलकूप चालक से 25 लाख की रंगदारी

दिनांक :13 जनवरी 2017 
घोडासहन (मोतिहारी)
थाना क्षेत्र के बसवरिया निवासी व लघु सिंचाई विभाग मे नल कूप कर्मचारी से उनके दरवाजे पर पर्चा फेक बतौर रंगदारी (जुर्माना) के रूप मे 25 लाख रूपये की मांग की गयी है। मामले मे संदेह के आधार पर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराते नल कूप कर्मचारी शशि नंदन प्रसाद ने क्षेत्र के श्रीपुर  निवासी स्व देवनारायण साह के तीन पुत्रों नागेन्द्र साह, गमी साह एंव परिनदर साह को आरोपित  किया है। प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की जानकारी देते दारोगा छोटे लाल पटवारी ने बताया कि मामले मे जांच शुरू कर दी गई है। इधर नल कूप कर्मचारी प्रसाद ने बताया कि बीते छह जनवरी  को कुछ लोगों के दवारा दरवाजे पर पर्चा फेका गया। जिसमे जुर्माना के तौर पर पचीस लाख रूपये  की मांग की गयी । वही मोबाईल संख्या 9955283219 पर नेपाली नम्बर 009779811101106 से मैसेज भेजा गया । जिसको लेकर इनके द्वारा आज स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। 
Previous Post Next Post