विशेष टीम द्वारा प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन आंगन बाड़ी केन्द्रो की औचक निरीक्षण

दिनांक:- 07-12-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गठित विशेष टीम द्वारा बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन आंगन बाड़ी केन्द्रो की औचक निरीक्षण व जांच की गई। सघन जांच किए गए केन्द्रो में गुरमिया, भेलवा व कदमवा पंचायत अन्तर्गत संचालित केन्द्र संख्या 75, 83, 96, 99, 100 शामिल है। जांच की सूचना पर बाल विकास परियोजना महकमें में हड़कम्प मचा रहा। जांच टीम में जिला उप-विकास आयुक्त सुनिल कुमार, डीआरडीए निदेशक दुर्गेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अलाउदिन अंसारी के अलावें पीओ निरज कुमार शामिल थे। विदित हो कि बीते दिनों आदर्श पंचायत घोडासहन दक्षिणी में सांसद आदर्श ग्राम योजना समीक्षात्मक बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना में अनियमितता कों लेकर सांसद रमा देवी व जिला पदाधिकारी अनुपम कुमार से शिकायत किया था। जिसे गम्भीरता से लेते जांच टीम गठित कर कार्रवाई करने की बात कही गई थी।
Previous Post Next Post