बिजली चोरी में प्राथमिकी

दिनांक:- 26-12-2016(1)
घोडासहन (मोतिहारी)
बिजली चोरी में आज सोमवार को थाना क्षेत्र के घुघुआ गांव के रामबाग राय के विरूध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी देते थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त प्राथमिकी सहायक विद्युत अभियंता विरेन्द्र नाथ राय के निर्देश पर कनीय विद्युत अभियंता आफताब आलम के द्वारा कराई गई है।

Previous Post Next Post