तीन पीयक्कड़ों को 8 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ गिरफतार

दिनांक:- 25-12-2016(1)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने बाजार के श्रीपुर मोड़ से नशे की हालत में तीन पीयक्कड़ों को 8 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ गिरफतार किया है। गिरफतार पियक्कड़ों का नाम घोडासहन निवासी विजय कुमार व राजकिशोर सोनी तथा महदेवा निवासी दिनेश प्रसाद बताया जाता है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इनकों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 
इधर एसएसबी भंगहा के द्वारा सीमा क्षेत्र से 184 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफतार किया है। गिरफतार कारोबारी का नाम कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के अररिया निवासी दिनेश यादव बताया जाता है। जिसे झरौखर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि कारोबारी को न्याकियक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।

Previous Post Next Post