दिनांक 12 -12 -2016
घोडासहन (पूर्वी चम्पारण)
दहेज के लिये बहू को प्रताडित किये जाने के क्रम मे ईलाज के दौरान एक महिला की मौत रविवार की देर रात हो गयी। मृतका थाना क्षेत्र के नोनौरा निवासी सुदेश साह की 35 वर्षीया पत्नी समुन्द्री देवी बतायी जाती है। जिसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व पारंपरिक रिति रिवाज के साथ हुयी थी। मामले मे मृतका के भाई नेपाल के गौर निवासी रमेश साह ने स्थानीय थाने मे पति, ससुर व अन्य समेत कूल छह लोगो को आरोपित करते थाने मे दहेज के लिये प्रताडित करने तथा हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इधर मृतका के शव को कब्जे मे कर अंत परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले मे प्राथमिकी के आधार पर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।