ठंड से बचने के लिये कुङा करकट जला कर आग तापते

दिनांक 11 -12 -2016 
घोडासहन (पूर्वी चंपारण)
कङाके की ठंढ से जन जीवन अस्त व्यस्त। फूट पाथ  तथा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचने के लिये कुङा करकट जला कर आग तापते देखे गए।
सर्द हवा के बीच हाङ कंपा देनी वाली ठंड में बिभागीय आदेश के बावजूद अलाव की व्यवस्था नही होने से लोग परेशान दिखे । अनुमंडल पदाधिकारी के दवारा अलाव की व्यवस्था किये जाने का आदेश दिये जाने की बात कही जा रही है। लेकिन प्रखंड मे धरातल पर आदेश का असर नही देखा जा रहा है ।
Previous Post Next Post