दिनांक:- 08-12-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय बाजार अवस्थित राज मंदिर गली में छापेमारी कर पुलिस ने 47 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार बुधवार की रात्री कोमल इस्टू हाउस में छापेमारी की गई। जहां से 10 टूबोर्ग, 9 वोडका तथा 28 वरजिन की बोतले बरामद की गई। वहीं होटल संचालक माई स्थाना निवासी जईलाल प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा।