दिनांक:- 03-12-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
कुण्डवा चैनपुर एसएसबी ने शनिवार को भारत सीमा पीलर संख्या 350/22 से 860 बोतल नेपाली सौफी जप्त किया है। इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दिवान चन्द ने बताया कि खुली सीमा का लाभ उठाते तस्कर भागने में सफल रहा। वहीं उसकी सफ़ेद अल्टो कार जप्त कर ली गई है।
घोडासहन (मोतिहारी)
जिस पर बीआर06एक्स7283 का नंबर प्लेट लगा है। बताया कि तस्कर उक्त दारू को बोरे में रख डिक्की में छिपाया था। जो सीमा पार करते ही जांच के क्रम में पकड़ा गया। पकड़े गए दारू व अल्टो कार को कुण्डवा चैनपुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।