कस्टम द्वारा जप्त मैदा के बोरे का अफवाह, निकला चीनी

दिनांक:- 21-11-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय कस्टम ने रविवार की देर संध्या छठ घाट से 4 बोरा चीनी के साथ एक बाईक को जप्त किया है। कस्टम सुपरिटेन्डेन्ट अरूण कुमार के अनुसार 50 किलो का चार चीनी का बोरा अनुमानित मूल्य 8 हजार रू. तथा एक बाईक किमत 30 हजार रू. कुल 38 हजार रू. का सीजर बना है। ज्ञात हो कि इसको लेकर बाजार में कई तरह की अफवाहे उठी थी। कोई मैदा का बोरा तो कोई कुछ बता रहा था तथा पत्रकार के द्वारा फोटो खिचे जाने पर मना करना और पुछे जाने पर पदाधिकारियों के द्वारा कुछ नही बताया जाना भी संदेह पैदा कर रहा था।

Previous Post Next Post