नोटबंदी असर नही, घुम-घुमकर विरोध प्रदर्शन

दिनांक:- 28-11-2016 (2)
घोडासहन (मोतिहारी)
विरोध  प्रदर्शन करते कार्यकर्ता 
नोटबंदी के खिलाफ स्थानीय बाजार में कोई असर नही देखा गया। बाजार की सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाने प्रत्येक दिन की भांति खुली रही। वहीं राजद समर्थको ने हाथ में झंडा, बैनर व पोस्टर लेकर नारेबाजी करते बाजार में घुम-घुमकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष महंथ बिनोद दास, रामसागर यादव, सुरेश यादव, गुड्डू खान, लव कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Previous Post Next Post