दिनांक:- 29-11-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पीएचसी के सभागार में मंगलवार को सभी एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं व फसलेटरों की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेम सागर प्रसाद की अध्यक्षता में की गई। बैठक में माता एवं बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए विभिन्न बीमारियों के बचाव में लगने वाले टिके तथा उसकी गुणवता को बनाए रखने के संबंध में कर्मियों को निर्देश दिया गया। टिकाकरण की प्रगति एवं समस्याओं की समीक्षा
करते सर्वे पंजी की जांच की गई। सर्वे के अनुसार डिउ लिस्ट तैयार कर कम अच्छादन वाले टिकाकरण केन्द्रो पर एएनएम और आशा को विशष ध्यान देकर शत-प्रतिशत टिकाकरण कराने का निर्देश दिया गया। मौके पर यूनीसेफ के बीएमसी मुनेन्द्र कुमार, बीसीएम मजीबुरहमान, महिला पर्वेक्षिका रंजना कुमारी, केयर के राजन कुमार, डब्ल्यूएचओ के धर्मेन्द्र कुमार, स्वास्थ्य कर्मी भुवनेश कुमार सिंह, एमएनई राजकपूर कुमार, दिलीप कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, सुमित कुमार समेत एएनएम, आशा व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।