दिनांक : 16 नवम्बर 2016
घोडासहन (मोतिहारी)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय डाकघर नही बदल रही 500 व 1000 के पुराने नोट। डाकघर में छाया है सन्नाटा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से 500 व 1000 के पुराने नोट बंद होने के बाद डाकघर को भी नोट बदलने का आदेश दिया गया है। परन्तु स्थानीय डाकघर में नोटो को बदला नही जा रहा है। जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टमास्टर के अनुसार जिला से अब तक नए नोट उपलब्ध नही कराए गए है। नए नोटों के उपलब्ध होते ही बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में शहर में अवस्थित मात्र तीन बैंकों में ग्राहकों की भारी भीड़ होने से काफी परेशानी हो रही है। इस कारण बैंकों में लोग सुबह 6 बजे से ही लाईन लगाना शुरू कर दे रहे है।