दिनांक 12 नवम्बर 2016
स्थानीय बाजार से नमक ले कर जाते लोग। नेपाल सीमावर्ती गाँव में भी पंहुचा अपवाह। पुरे दिन रही उहापोह की स्थिति। स्थानीय प्रशसन नेे अपवाह से बचने की सलाह दी गयी। जबकि नमक के बिक्री करने वाले को हिदायत दी गयी कि बिक्री मूल्य दर से अधिक वसूली न करे एवम् अपवाह अधिक न फैलाये। बताते चले की शनिवार की सुबह होते होते ही नमक के मूल्य विद्धि की चर्चा आसपास में होने लगी और देखते ही देखते नमक की दुकान पे खरीदारी करने वालो की भीड़ हुजूम टूट पड़ा । इधर नमक की अपवाह की बाबत् पूछे पे हर्बल नमक के अधकृत बिक्रेता श्यामनंदन प्रसाद ने बतलाया की नमक की कोई कमी नहीं है। मैं खुद बोर्ड लगा कर लोगो को समझा रहा हूँ की अपवाह से बचे ,भरपूर मात्र मे नमक है।