मां हॉस्पिटल एण्ड केयर सेन्टर से रेफर मरीज के मौत पर परिजनों ने घंटो बवाल काटा।

दिनांक:- 17-11-2016
घोडासहन (मोतिहारी)
थाना क्षेत्र के मिशन हाउस के पास अवस्थित मां हॉस्पिटल एण्ड केयर सेन्टर से रेफर मरीज के मौत पर परिजनों ने घंटो बवाल काटा। जितना थाना क्षेत्र के झंझरा अवस्थित विरेन्द्र पंडित की 35 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी को ईलाज के लिए उक्त हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉ रत्नेश कुमार के द्वारा सोमवार 14 नवंबर को बच्चेदानी की ऑपरेशन की गई। इधर मरीज के बिगड़ते हालात को देखते हुए बुधवार की संध्या इसे रेफर कर दिया गया। मोतिहारी अवस्थित रहमानिया हॉस्पिटल पहूँचने के तुरंत बाद मरीज की मृत्यु हो गई। गुरूवार की दोपहर एम्बुलेंश में मृतका को लेकर पुनः घोडासहन डॉ के हॉस्पिटल में पहूँच परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले ही डॉ अपना बोर्ड व बोरिया बिस्तर समेट भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।    

Previous Post Next Post