आधे घंटे तक भारतीय स्टेट बैंक को घेरे रखा व सडक जाम की

दिनांक:- 17-11-2016 
घोडासहन (मोतिहारी)
लोगो को समझाते थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार
500 व 1000 के नोटबंदी के बाद से प्रखंड क्षेत्र के सभी एटीएम व बैंकों में लोगों का हुजूम उमड पडा है। पैसे लेने या बदलने के लिए लोंग बैंकों तक पहूँचे। परन्तु नोटों की कमी के कारण सभी लोगों को नोट नही मिल पाया। जिससे गुस्साए लोगों ने करीब आधे घंटे तक भारतीय स्टेट बैंक को घेरे रखा व सडक जाम की। सूचना पर पहूँचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर मामलें को शांत कराया। बैंक कर्मियों के अनुसार अभी नोटों की कमी है। नोटों के पहूँचते ही सभी ग्राहकों को दिए जाएंगे।

Previous Post Next Post