314 बोतल दारू जप्त

दिनांक:- 19-11-2016 (1) 
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने भारत-नेपाल के सीमा से सटे बालापुर के लोटहां पुल के समीप नेपाल से तस्करी कर
लोटहाँ से बरामद 300  बोतल सौंफी  शराब 
लाई जा रही शराब की बड़ी खेप को बरामद कर एक तस्कर को गिरफतार किया है। वहीं पुलिस के बरामद सभी 300मिली लीटर की बोतल नेपाली शौफी शराब बताई जा रही है। बता दें कि जिला कप्तान के द्वारा नेपाल से सटे भारतीय गांवों में चल रहे शराब तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार देर रात्री शराब तस्करों द्वारा शराब की बड़ी खेप आने की भनक लगते ही पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसी क्रम में शनिवार की अहले सुबह तलाशी के दौरान तस्कर के पास से 300 बोतल नेपाली शौंफी शराब बरामद करने में पुलिस कामयाब रही। वहीं पकडे गए तस्कर कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के विजय मुखिया से पुछ-ताछ की जा रही है। 
श्रीपुर से 14  बोतल के साथ गिरफ्तार 
दूसरी तरफ शनिवार दोपहर पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीपुर मोड से कमर व झोले में छिपाकर रखे 14 बोतल नेपाली शौंफी शराब के साथ आदर्श नगर निवासी हरिकिशुन प्रसाद के पुत्र विरेन्द्र चौधरी को गिरफतार किया है।
थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि शराब को जप्त कर कारोबारियों को न्याकियक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।


Previous Post Next Post