महादलित टोली में जांच शिविर

दिनांक:- 18-11-2016
घोडासहन (मोतिहारी)
मरीजो का आंख जाँच करते डॉ शिवपूजन प्रसाद 
प्रखंड क्षेत्र के टोनवा ग्राम के महादलित टोली में आज शुक्रवार को बिहार सरकार की कल्याणकारी कार्यक्रम के अन्तर्गत मुफत चश्मा वितरण व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रामपुजन प्रसाद व स्थानीय पीएचसी के डॉ रामनरेश प्रसाद के द्वारा करीब सात दर्जन रोगियों के आंखों की जांच किया गया और बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर चश्में का वितरण किया जाएगा।

Previous Post Next Post