बोर्डर क्षेत्र से 6 पियक्कड़ गिरफतार

दिनांक:- 20-11-2016 (1)
घोडासहन (मोतिहारी)
भारत-नेपाल सीमा से सटे नेपाल के बंकुल सहित कई स्थानों पर खुली शराब की दुकानें स्थानीय पियक्कड़ों से गुलजार होते हैं। शराब के शौकिन लोग शराब बंदी के बाद सीमाई क्षेत्र नेपाल में जाकर शराब का आनन्द उठाते हैं। पियक्कड़ भारत के खुली सीमा का लाभ उठाकर आसानी से शराब पीकर वापस लौट आते है।ं जिसकों लेकर जिला कप्तान के निर्देश पर झरौखर थानाध्यक्ष के द्वारा जगह जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में झरौखर पुलिस ने बोर्डर क्षेत्र से 6 पियक्कड़ों को गिरफतार किया है। गिरफतार पियक्कड़ों का नाम डमार चौक विशुनपुर निवासी विजय धनखार, पीठवा निवासी नरेश राम, टोनवा निवासी बिजली साह, मंगल माली, चन्दन माझी सभी झरौखर थाना क्षेत्र तथा महुआवा थाना क्षेत्र के कोरैया निवासी रामबाबू राय बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पियक्कडों के विरूध थाना कांड संख्या 468/16 दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Previous Post Next Post