पुलिस ने 4 शराबियों को गिरफतार किया

दिनांक:- 21-11-2016 (2)
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय पुलिस ने कदमवा घांगड टोली, खुरहियां, बालापुर व नोनौरा में छापेमारी कर 4 शराबियों को गिरफतार किया है। भारी मात्रा में चुलाई के अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया है। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफतार शराबियों में राजा साह बालापुर, जियालाल राम नोनौरा, जईलाल मांझी व नन्दलाल मांझी, कदमवा धांगड टोली को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावें दारोगा छोटेलाल पटवारी व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Previous Post Next Post