मीट दूकान से 46 बोतल शराब बरामद

दिनांक:- 17-11-2016
घोडासहन (मोतिहारी)
झरौखर थाना क्षेत्र के जमुनिया चौक पर मीट दूकान में छापेमारी कर 46 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ कारोबारी दूकानदार को धर दबोचा गया है। दूकानदार का नाम गम्भीरा साह बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दूकानदार को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। 

Previous Post Next Post