कांड संख्या 232 वर्ष 2016 के वांछित गिरफतार

दिनांक:- 18-11-2016
घोडासहन (मोतिहारी)
स्थानीय थाना ने कांड संख्या 232 वर्ष 2016 के वांछित अभियुक्त नितेश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार को पुलिस ने स्थानीय बाजार से गिरफतार कर लिया है। करीब साढे तीन माह पूर्व स्थानीय गांधी नगर निवासी राजू तिवारी के द्वारा थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया था कि 4 जुलाई को इनके 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को अभियुक्त द्वारा बहला-फुसला कर सीमा पार नेपाल ले जाकर कत्ल करने के नियत से पहले पेप्सी पिलाया। फिर नेपाल के कवलपुर के निकट मारपीट किया व जबरन मुंह में सिक्का ठुंस अर्द्ध बेहोशी की हालत में मरने के लिए छोड दिया। बाद में नेपाल पुलिस ने इसका ईलाज कराया व स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सूचना दिया। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने गिरफतारी की जानकारी देते बताया कि अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
Previous Post Next Post